जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिये हो रहे चुनावों के लिये कांग्रेस के विधायकों ने जयपुर के एक होटल में की जा रही बाड़ेबंदी के दौरान आज खेलकूद और फिल्म देखकर समय गुजारा।
सूत्रों के अनुसार कुछ विधायकों ने फुटबाल, बैडमिंटन और अन्य खेलों का आनंद लिया वहीं कुछ विधायकों ने गांधी फिल्म देखकर समय बिताया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे और अन्य मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी के विधायकों के साथ ही निर्दलीयों के साथ रहकर उन पर सतत निगरानी रख रहे हैं।
19 जून को मतदान से पहले कांग्रेसी विधायकों को जबरदस्त पहरे में रखा जा रहा है। हालांकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इन विधायकों से किसी तरह का सम्पर्क करने में विफल रहने पर उसने हाथ खड़े कर दिए हैं, फिर भी कांग्रेस किसी तरह का जोखिम लेना नहीं चाहती।
उल्लेखनीय है कि 19 जून को तीन सीटों पर हो रहे चुनाव में कांग्रेस की दो और भाजपा की एक सीट जीतना तय है, लेकिन भाजपा ने अपना दूसरा उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस में हलचल मचा दी। इससे कांग्रेस को विधायकों की बाड़ेबंदी पर मजबूर होना पड़ा। इससे कांग्रेस विधायकों को असंतोष जाहिर करने का मौका अवश्य मिल गया। इससे बौखलाई कांग्रेस ने भाजपा पर जवाबी हमला करके उसे भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी पर मजबूर कर दिया।