जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस प्रवक्ता डा प्रदीप चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लिखना बंद करने की उन्हें धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि गत 27 मई को सांय एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर उन्हें उनके लेखों के बारे में अप्रसन्नता जाहिर की और मोदी के विरुद्ध लिखने का कारण पूछा। अनजान व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि भविष्य में मोदी के विरुद्ध कुछ भी ना लिखें। लिखने पर अप्रत्याशित परिणाम भोगने के लिए तैयार रहने को भी कहा।
उन्होंने बताया कि उसी शाम, संबंधित थाना अधिकारी को इस बारे में सूचना दी। सारा वृत्तांत मेल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष सचिन पायलट और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे को घटना के बारे में बताया। पांडे ने उन्हें अविलंब पुलिस में मामला दर्ज कराने की सलाह दी इसके बाद उन्होंने अगले ही दिन दोपहर में यह प्राथमिकी पुलिस में, शिप्रा पथ थाना मानसरोवर में दर्ज करा दी।
उन्होंने बताया कि आज सुबह फ़िर करीब छह बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। जवाब में उसे वापस फोन करने पर उसने गालियां दी और कांग्रेस पार्टी के बारे में भी अपशब्द कहे। इसकी सूचना भी सम्बंधित क्षेत्र थाना प्रभारी को दी गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी की विचारधारा और द्रष्टिकोण के विरुद्ध कोई संगठन एक निश्चित योजना के तहत साजिश में लगा है लेकिन वह ऐसी धमिकियों से डरने वाले नहीं हैं और आगे भी इसी दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ अपना अभियान जारी रखेंगे।