जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केन्द्र सरकार पर महंगाई पर काबू नहीं रख पाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि महंगाई बढ़ती ही जा रही हैं और इसे लेकर कांग्रेस 11 जून को प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।
डोटासरा ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि महंगाई को लेकर ग्यारह जून को पेट्रोल पम्पों के सामने प्रदर्शन किया जायेगा। पार्टी के जिला स्तर पर बात कर रणनीति बनाई जाएगी। अगले दो दिन में प्रदर्शन के लिए तैयारी की जाएगी और शुक्रवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश जारी हो चुके।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर वैक्सीन के मामले में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब कोरोना आया, तब उसकी गंभीरता नहीं समझ पाए, लेकिन इसकी दूसरी लहर के समय कोरोना की रोकथाम नहीं कर पाए।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से वैक्सीन को लेकर मांग की। लेकिन केन्द्र सरकार वैक्सीन बनाने और देने में फेल हो गई, जब देश और दुनिया में उनकी आलोचना हुई, तब दबाव में वो आ गए। उन्होंने कहा कि देर आये दुरुस्त आये, दबाव में उन्हें वैक्सीनेशन फ्री का फैसला करना पड़ा।
उन्होंने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि अब 18 से कम आयु के बच्चों के लिए भी कुछ करें, नहीं तो बच्चे कैसे स्कूल जाएंगे। सचिन पायलट के बयान दस माह बीत जाने के बाद भी कमेटी की रिपोर्ट तैयार नहीं हुई, वादे पूरे नहीं हुए को लेकर किए गए सवाल पर डोटासरा ने कहा कि यह मेरे क्षेत्राधिकार का मामला नहीं है।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन मामले को लेकर भाजपा के प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच बैठा दी गई हैं, उसका इंतजार करना चाहिए।