जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित पच्चीस जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं लेकिन जयपुर एवं जोधपुर दो जिलों में ही प्रदेश के आधे से अधिक मरीज हैं जबकि दस जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या सात से अधिक नहीं पहुंच पाई है।
चिकित्सा विभाग से सुबह प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 1395 मामले सामने आ चुके है जिसमें सर्वाधिक 521 जयपुर तथा 207 मरीज जोधपुर जिले में है। इसके बाद कोटा में 99, टोंक में 95, भरतपुर में 93 एवं बांसवाड़ा जिले में 60 कोरोना मरीज हैं जबकि प्रदेश के चार जिले ऐसे हैं जहां इसके मरीजों की संख्या 32 से 36 तक पहुंचीं हैं, इनमें झुंझुनूं में 36, बीकानेर में 35 तथा जैसलमेर एवं नागौर में 32-32 मरीज हैं।
राज्य में दस जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मरीजों की संख्या सात तक ही पहुंच पाई, जिनमें अलवर में सात, डूंगरपुर में पांच, उदयपुर में चार, हनुमानगढ़ एवं करौली में तीन-तीन, पाली, सीकर एवं प्रतापगढ़ में दो-दो तथा धौलपुर एवं बाड़मेर में एक-एक मरीज हैं। इसके अलावा झालावाड़ में 20, अजमेर में 18, चुरू में 14 एवं दौसा में 13 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस के कारण सबसे पहले होटस्पोट बने भीलवाड़ा में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। भीलवाड़ा में 28 मामले सामने आए थे। भीलवाड़ा में कर्फ्यू एवं महाकर्फ्यू लगा कर जिस तरह इस महामारी के प्रसार पर काबू पाया, उसकी पूरे देश में तारीफ होने लगी।
राज्य के आठ जिले ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस दस्तक नहीं दे पाया है। इनमें श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, राजसमंद एवं चित्तौड़गढ़ शामिल हैं।
प्रदेश में करीब 48 हजार नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए जिनमें 1395 पाज़ीटिव पाये गये। इनमें 60 ईरान से लाए गए लोग तथा दो इटली के नागरिक शामिल हैं। इन नमूनों में 39 हजार 714 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 6795 की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक दो सौ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं तथा करीब सौ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। कोरोना वायरस से प्रदेश में अब तक बीस से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।