जयपुर। राजस्थान में 31 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर रविवार को 2803 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में आठ, जौधपुर में नौ, अजमेर दो, उदयपुर में पांच, चित्तौडगढ में तीन, प्रतापगढ दो तथा कोटा और डूंगरपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 167, अलवर में 11, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 112, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ में 30, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 12, डूंगरपुर में सात, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 969, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 614, करौली में तीन, कोटा में 208, नागौर में 118,, पाली मे 13, प्रतापगढ में चारे, राजसमंद दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह, टोंक में 134, उदयपुर में 14, कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 14 हजार 411 सैंपल लिए जिसमें से 2803 पाॅजिटिव एक लाख पांच हजार 172 नेगेटिव तथा छह हजार 436 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
उदयपुर में पांच नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए
उदयपुर में गत रात्रि कोरोना पाॅजिटिव आई महिला के परिवार के पांच और सदस्यों की रिपोर्ट रविवार सुबह कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद झीलों की नगरी में कोरोना पाॅजिटिव का आंकडा बढकर 14 हो गया है।
गत रात्रि कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सविना तितरडी क्षेेत्र की रहने वाली महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को एमबी चिकित्सालय में में कोरेंटाईन किया गया था।
अस्पताल में भर्ती लोगांे मे से ही महिला के परिवार के पांच और लोगों की आज आई रिपोर्ट में संक्रमित पाये गये है। इसके साथ ही यह संख्या बढकर 14 हो गई है। एक ही परिवार के अन्य पांच सदस्यों को कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद शहर की चिंताएं बढा दी है। आरेंज जोन में आए उदयपुर शहर में बढता कोरोना पाॅजिटिव का आंकडा जिला प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन सकता है।
यह भी पढें
लड़ाकू विमानों, युद्धपोतों और सेना के बैंड की कोरोना यौद्धाओं को सलामी
अजमेर में पांच नए केस, कोरोना संक्रमितों का आंकडा 167 पहुंचा
राजस्थान में 31 नए कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों की संख्या 2803 पहुंची