Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में कोरोना से अब तक सर्वाधिक 1720 मौतें जयपुर में - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में कोरोना से अब तक सर्वाधिक 1720 मौतें जयपुर में

राजस्थान में कोरोना से अब तक सर्वाधिक 1720 मौतें जयपुर में

0
राजस्थान में कोरोना से अब तक सर्वाधिक 1720 मौतें जयपुर में

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में अब तक साढ़े सात हजार से अधिक लोगों की जान चुकी हैं और इनमें सर्वाधिक 1720 मौतें राजधानी जयपुर में हुई हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर केे बाद सबसे ज्यादा मौतें 1008 जोधपुर में हुई जबकि सबसे कम 41 मौतें बूंदी में हुई। इसके बाद उदयपुर में 579, बीकानेर 438, कोटा 402, अजमेर 373, सीकर 304, पाली 256, अलवर 250, भरतपुर 220, नागौर 163, बाड़मेर 161, झालावाड़ 155, भीलवाड़ा 138, राजसमंद 132, झुंझुनूं 131, चित्तौड़गढ़़ 107 एवं डूंगरपुर में 101 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई।

इस दौरान राज्य के 15 जिलों में इससे मरने वालों की संख्या सौ के नीचे रही जिनमें गंगानगर मेें 93, बांंसवाड़ा 84, चुरु 81, टोंक 75, जालौर 70, सिरोही 69, करौली 62, बारां 52, दौसा एवं सवाईमाधोपुर में 51-51, प्रतापपगढ़ 49, धौलपुर 46, हनुमानगढ़ 43, जैसलमेर 42 एवं बूंदी में 41 लोगों की मौत हुई।

राज्य में गत दस मई से राज्य सरकार द्वारा लगाए गए सख्त लॉकडाउन के कारण सप्ताह भर मेें नए मामलों में लगभग लगातार कमी आ रही हैं और नए मामले गिरकर करीब छह हजार पहुंच गये हैं। इससे प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी गिरकर एक लाख 22 हजार 330 पर आ गया। राज्य में कोरोना से हो रही मौतों में भी गिरावट आई हैं।