जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के संविधान में आवश्यक संशोधन के ड्राफ्ट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
आरसीए के लिए गठित एडहॉक कमेटी के संयोजक विनोद सहारण ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि लोढा समिति की सिफारिशों के आधार पर एडहॉक कमेटी द्वारा आरसीए के सविंधान में आवश्यक परिवर्तन के लिए भेजे गए ड्राफ्ट को रजिस्ट्रार, को-ऑपरेटिव सोसायटी ने मंजूरी प्रदान की।
सहारण ने बताया कि बीसीसीआई, लोढा कमेटी एवं राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट में आवश्यक सामंजस्य रखते हुए आरसीए के संविधान में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए एडहॉक कमेटी ने गत 20 सितंबर को 20 जिला क्रिकेट संघों की सहमति से आरसीए के संविधान में आवश्यक परिवर्तन का ड्राफ्ट रजिस्ट्रार को भेजा था।
उन्होंने बताया कि एडहॉक कमेटी द्वारा आरसीए के नए संशोधित संविधान का ड्राफ्ट बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद रॉय तथा बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी, बीसीसीआई पदाधिकारियों तथा राज्य के सभी जिला क्रिकेट संघों को ई-मेल के माध्यम से भेज दिया गया है।