Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार - Sabguru News
होम Sports Cricket जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार

जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार

0
जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनवाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो गई है।

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) सचिव महेंद्र शर्मा ने आज बताया कि इंदौर की मेहता ऐंड एसोसिएट्स के प्रतिनिधियों ने जयपुर में आरसीए के मुख्य संरक्षक डा. सी पी जोशी, अध्यक्ष वैभव गहलोत एवं कार्यकारिणी सदस्यों और अन्य अधकारियों को स्टेडियम के निर्माण के विभिन्न बिंदुओं एवं संरचना पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से स्टेडियम के साउथ ब्लॉक स्थित प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम, प्रेसिडेंशल लाउन्ज, वीवीआईपी ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक स्थित मीडिया एरिया, ब्रॉडकास्ट सुविधाएं, प्रेस ब्लॉक, ईस्ट एवं वेस्ट स्टैंड में दर्शकों को उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड्स के निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइकिल प्रोसेस, सोलर पावर आदि सुविधाओं का निर्माण के साथ स्टेडियम के प्रथम चरण में 40 हजार दर्शकों की क्षमता के स्टेंड निर्माण पर प्रजन्टेशन दिया गया। स्टेडियम निर्माण के दूसरे चरण का कार्य इसके पश्चात् किया जाएगा जिसकी दर्शक क्षमता 35 हजार रहेगी।

श्री शर्मा ने बताया कि आरसीए के मुख्य संरक्षक डा, सीपी जोशी एवं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने फर्म के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए के वे अतिशीघ्र स्टेडियम की ड्राइंग एवं टेंडर डॉक्युमेंट आरसीए को उपलब्ध कराएं जिससे की समयबध्द तरीके से स्टेडियम का निर्माण कराया जा सके।

प्रजन्टेशन के दौरान आरसीए के मुख्य संरक्षक डा सीपी जोशी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी, आरसीए के सलाहकार जीएस संधू, आरसीए क्यूरेटर तपोश चटर्जी, मेहता एसोसिएट्स के प्रतिनिधि जितेन्द्र मेहता मौजूद थे।