Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
करौली में नव संवत्सर की रैली पर पथराव, शहर में कर्फ्यू - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur करौली में नव संवत्सर की रैली पर पथराव, शहर में कर्फ्यू

करौली में नव संवत्सर की रैली पर पथराव, शहर में कर्फ्यू

0
करौली में नव संवत्सर की रैली पर पथराव, शहर में कर्फ्यू

करौली। राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के मौके पर निकाली जा रही रैली पर पथराव एवं आगजनी की घटना से तनाव व्याप्त हो गया और शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पुलिस के अनुसार तनाव के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

चैत्र नवरात्र के पहले दिन मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही थी कि कुछ लोगों ने रैली पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई दुकानों में आग लगा दी गई और कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया। इस घटना के बाद शहर में तनाव का व्याप्त हो गया है और तनाव के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा।

पुलिस के अनुसार रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हटवाड़ा बाजार में पहुंचने पर कुछ लोगों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने कई दुकानों और कुछ मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के दिए हैं निर्देश : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली की घटना पर आमजन से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि करौली में हुई घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है और पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी समस्त करौलीवासियों से शांति एवं सौहार्द्र बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि आज की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश प्यार, भाईचारे एवं एकता की मिसाल रहा है हमें इसे कायम रखना है।