Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान दिवस : अजमेर के फलक पर उतरा मांड गायन
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान दिवस : अजमेर के फलक पर उतरा मांड गायन

राजस्थान दिवस : अजमेर के फलक पर उतरा मांड गायन

0
राजस्थान दिवस : अजमेर के फलक पर उतरा मांड गायन
Rajasthan Day : Bundu Khan Langa and party Performance at jawahar rangmanch in ajmer
Bundu Khan Langa and party
Rajasthan Day : Bundu Khan Langa and party Performance at jawahar rangmanch in ajmer

अजमेर। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान दिवस पर आयोजित राजस्थान उत्सव सांस्कृतिक संध्या में बाड़मेर के अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त बुंदू खां लंगा के दल ने जवाहर रंगमंच पर परम्परागत लोक कला एवं सूफी गायन का समां बांधा।

सांस्कृतिक संध्या में बाड़मेर के बुंदु खां लंगा दल ने राजस्थानी लोक संगीत की जबरदस्त छटा बिखेरी। अजमेर में मांड गायकी के सिरमोर दल ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उन्होंने केसरिया बालम आवों नी पधारों म्हारे देश की भावनापूर्ण प्रस्तुति दी। ऎसा लगा की मरूधरा का यह कला जत्था समस्त अजमेर को आमंत्रित कर रहा है।

समारोह में मस्त कलंदर, गोरबंद, हिचकी, छाप तिलक सब सिनी, रस्के कमर, रूमाल जैसी परम्परागत रचनाएं प्रस्तुत की। इनके साथ बाल कलाकार अबित खां ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

सबगुरु न्यूज चैनल देखने के लिए यहां क्लीक करें

दर्शकों ने तालियों के साथ की जुगलबंदी

कला दल के सलीम खां ने मोरचंग, महबूब खां ने खडताल और कासम खां ने ढोलक पर जुगलबंदी की। यह जुगलबंदी दर्शकों को बहुत पसंद आई। उन्होंने खड़ताल के साथ तालियाें से जुगलबंदी की। दल ने दर्शकों की फरमाईश पर भी सुमधुर गीत सुनाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद शर्मा, सीआरपीएफ जीसी1 के कमांडेंट भरत कुमार वैष्णव, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक रतन लाल तुनवाल, कृषि विभाग के उप निदेशक वीके शर्मा आदि उपस्थित थे।