अजमेर। राजस्थान दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर उमंग की ओर से वैशालीनगर स्थित हाट बाजार में राजस्थान की संस्कृति, विरासत, वीर गाथाएं, किले महल पर रंगोली आयोजित की गई।
प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि हाट बाजार में चल रहे राजस्थान दिवस मेले में दीपदान का भी आयोजन किया गया जिसमे मेले में आए सभी दुकानदार एवं ग्राहक शामिल हुए।
कार्यक्रम संयोजक लायन अंजली अग्रवाल ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों को राजस्थान की विरासत से रूबरू कराया गया। सेंट्रल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं टीना चौहान, खुशबू, करीना भानु, मानवी वैष्णव ने प्राचार्य अंशु बंसल के नेतृत्व में ढोला मारू व किशनगढ़ शैली पर आकर्षक रंगोली बनाई।
इस अवसर पर लायन आभा गांधी, लायन कैलाश अग्रवाल, लायन मनीष बंसल, लायन अंजली अग्रवाल, सुभाष चांदना, रेखा शर्मा उपस्थित थे। रंगोली बनाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में हाट बाजार के प्रबंधक दौलतसिंह जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया।