अजमेर। राजस्थान के उर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा है कि प्रदेश में बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। बिजली दरों का निर्धारण भारत सरकार के अधीन बिजली नियामक आयोग करता है।
डॉ. कल्ला ने आज ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक लेने से पहले जिले के पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा जी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। डॉ. कल्ला ने ब्रह्मा जी के दर पर पत्रकारों से बातचीत में बिजली दर को लेकर राज्य सरकार की ओर से पल्ला झाड़ते हुए उसे केंद्र सरकार पर डाल दिया।
उन्होंने कहा कि बिजली वृद्धि हो या स्थाई शुल्क का मामला सब नियामक आयोग के हाथ में है। हमने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भी बात की। पब्लिक सेक्टर की एनटीपीसी हमसे स्थाई शुल्क लेती है तो हमें भी उपभोक्ताओं से वसूलना होगा।
उन्होंने राज्य में बिजली दरों में वृद्धि को सिरे से नकार दिया और कहा कि जिस स्केल पर हमें मिल रही है तदानुसार ही हम उपभोक्ताओं से मूल्य ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य में सत्तर प्रतिशत से ज्यादा बिजली कृषि क्षेत्र को उपलब्ध कराई जा रही है और इस क्षेत्र से हम मात्र 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली मूल्य ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 150 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं से हम लागत भी नहीं लेते। ऐसे में यह कहना बेमानी है कि हम ज्यादा बिजली मूल्य ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में वे इस पर चर्चा करेंगे और क्या कारण रहा इसका पता लगवाएंगे।