Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rajasthan Film Sangharsh Samiti urged BJP to include demand for opening Film City in udaipur - राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति ने भाजपा को घोषणापत्र में फिल्मसिटी खोलने की मांग को शामिल करने का आग्रह किया - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति ने भाजपा को घोषणापत्र में फिल्मसिटी खोलने की मांग को शामिल करने का आग्रह किया

राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति ने भाजपा को घोषणापत्र में फिल्मसिटी खोलने की मांग को शामिल करने का आग्रह किया

0
राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति ने भाजपा को घोषणापत्र में फिल्मसिटी खोलने की मांग को शामिल करने का आग्रह किया
Rajasthan Film Sangharsh Samiti urged BJP to include demand for opening Film City in udaipur
Rajasthan Film Sangharsh Samiti urged BJP to include demand for opening Film City in udaipur
Rajasthan Film Sangharsh Samiti urged BJP to include demand for opening Film City in udaipur

उदयपुर । अखिल राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अपने लोकसभा चुनावों के घोषणा पत्र में उदयपुर में फिल्मसिटी खोलने की मांग को शामिल करने का आग्रह किया है।

समिति के संयोजक मुकेश माधवानी ने उदयपुर आये केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर को कल दिये ज्ञापन में कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में शहर की पिछले लम्बे समय से चली आ रही मांग को शामिल करती है तो शहर को फिल्मसिटी के रूप में राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहिचान मिलेगी।

माधवानी ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट में बनारस में फिल्मसिटी की घोषणा की एवं 150 करोड़ रुपए आवंटित किये है। ज्ञापन में कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने पर चुनाव घोषणा पत्र के तहत उदयपुर शहर में भी फिल्मसिटी की स्थापना हो सकें ताकि शहर में पर्यटन वृद्धि के साथ-साथ शहर में सालाना एक लाख लोगांे को रोजगार भी मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर में बीते 40 वर्षो में 500 से अधिक बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजस्थानी, एवं दक्षिण भारतीय फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है। इसके अलावा कई टी.वी. धारावाहिक, विज्ञापन एवं म्यूजिक एल्बम में उदयपुर की प्राकृतिक सुन्दरता को दर्शाया जा चूका है, इसके बावजूद उदयपुर शहर को फिल्म सिटी की पहचान नहीं मिल पाई हैँ।