Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan gaurav yatra : cm vasundhara raje in alwar-कांग्रेस ने हर वर्ग को लड़ाने का काम किया : वसुंधरा राजे - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar कांग्रेस ने हर वर्ग को लड़ाने का काम किया : वसुंधरा राजे

कांग्रेस ने हर वर्ग को लड़ाने का काम किया : वसुंधरा राजे

0
कांग्रेस ने हर वर्ग को लड़ाने का काम किया : वसुंधरा राजे
rajasthan gaurav yatra : cm vasundhara raje in alwar
rajasthan gaurav yatra : cm vasundhara raje in alwar
rajasthan gaurav yatra : cm vasundhara raje in alwar

अलवर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर हर वर्ग को लड़ाने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस सरकारें अपने शासन में विकास करती तो यह प्रदेश कहां से कहां पहुंच गया होता।

राजे आज रामगढ़ में आयोजित जनसभा में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल में कुछ भी काम नहीं किया। उन्होंने पचास साल बनाम पांच साल का हवाला देते हुए कहा कि अब राजस्थान की गाड़ी पटरी पर है, इसलिए राजस्थान चल पड़ा है अब इसको रोकना नहीं है।

राजस्थान अब हर क्षेत्र में अग्रणी बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच साल में बिजली के किसी भी तरीके का दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, घर घर में बिजली पहुंचाई है और अब स्थिति यह है कि घरेलू बिजली कनेक्शन तुरंत ही दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने स्वयं कहा था कि जब केंद्र से एक रुपए चलता है तो जनता तक केवल पन्द्रह पैसे ही पहुंचते हैं और यही संस्कृति आज तक कांग्रेस में चलती आ रही है।

कांग्रेस शासन में रोज रोज भ्रष्टाचार की खबरे आती थी। उन्होंने कहा कि आज सभी को बैंक अकाउंट से जोड़ा गया है जितना भी सरकारी पैसा मिलता है वह सीधा उनके खाते में जाता है, बिचौलिए का पूरी तरह सिस्टम खत्म हो चुका है।

उन्होंने कहा कि राज्य आगे बढ़ेगा तो परिवार आगे बढ़ेगा जब राज्य का विकास होगा तो परिवारों का निश्चित रूप से विकास होगा। अब राजस्थान परिपक्व होता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात स्वीकार की कि राजस्थान के गांव में डॉक्टरों की कमी है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पांच मेडिकल कॉलेजों को शुरू किया गया है जिन से चार साल के बाद हर साल एक हजार नए डॉक्टर आएंगे और उन्हें प्रारंभ में दो साल ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देनी होंगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में अब भ्रष्टाचार नहीं होगा क्योंकि सरकारी पैसा उनके सीधे खाते में चला जाएगा। अब राशन वाला भी किसी भी तरीके से किसी भी उपभोक्ता के साथ भ्रष्टाचार नहीं कर सकता क्योंकि अब जो भी राशन की दुकान से सामान लिया जाता है उसका सीधा मोबाइल पर संदेश चला जाता है।

राजे ने ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गौरव यात्रा को रोकने के भरसक प्रयास किए और यात्रा को रोकने के लिए अदालत तक चली गई लेकिन उसके सभी प्रयास विफल साबित हुए। वह यात्रा की सफलता से बौखलाई हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने रोजगार देने के अपने वादे पूरे किए हैं उन्होंने चुनाव में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और इसके लिए हर जिले में रोजगार मेले का आयोजन कर अनेक स्थानों पर आईटीआई केंद्र खोले गए। जिनमें युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए 15 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार दिया है। यह कोई आंकड़े ऐसे नहीं है इन आंकड़ों को कंप्यूटर के जरिए भी देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान जहां शिक्षा के मामले में निचले पायदान पर था आज कहते हुए फक्र हो रहा है कि प्रदेश शिक्षा के मामले में पूरे देश में दूसरे पायदान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि वह वह दिन अब दूर नहीं जब दूसरे राज्यों के छात्र राजस्थान में आकर पढ़ाई करेंगे और दूसरे राज्य राजस्थान के बच्चों को अपने यहां नौकरी देंगे।

उन्होंने कहा कि कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 68000 शिक्षकों की भर्ती की गई है, अभी 86 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी है। अब मात्र दो प्रतिशत शिक्षकों की कमी है जिसे भी पूरा कर दिया जाएगा।

वसुन्धरा राजे ने कांग्रेस पर महिलाओं का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार की एक करोड़ महिलाओं को भामाशाह डिजिटल योजना के तहत स्मार्ट फोन देने से कांग्रेस में खलबली मच गई है।

रामगढ़ एवं तिजारा कस्बों में गौरव यात्रा के तहत आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार महिलाओं को सशक्त करना चाहती हैं उन्हें मोबाइल के माध्यम से सरकारी योजना की जानकारी देना एवं देश-दुनिया से जोड़ना चाहती हैं और कांग्रेस इसका विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में महिलाएं किसी भी कम्पनी का फोन लेने को स्वतंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना देश की ऐसी पहली योजना है जिसमें महिला को परिवार का मुखिया बनाया गया है। यह योजना भ्रष्टाचार को रोकने में शत-प्रतिशत कारगर साबित हुई है। इस योजना को कांग्रेस बंद करना चाहती है।

कांग्रेस कहती है हम सरकार में आए तो भामाशाह कार्ड फाड़ देंगे, उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे ताकि उनकी सरकार बनने पर वह भ्रष्टाचार कर सके और महिलाओं को आगे आने से रोक सके। लेकिन कांग्रेस का यह सपना पूरा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि गौरव यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से कांग्रेस बौखला गई है। इसलिए वह इस यात्रा को रोकने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों, महिलाओं और किसी भी वर्ग के लिए विधानसभा में एक शब्द नहीं बोला।

आज जब चुनाव आ रहे हैं तो अचानक निकलकर बाहर आये और जनता के हितैषी बनने का स्वांग करने लगे। यदि ये 50 साल के अपनी पार्टी के शासन में सभी लोगों का उत्थान करते तो आज यह स्थिति नहीं होती।

उन्होंने कहा कि हमने इन पांच सालों में वो कर दिखाया जो कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि हमने इस दौरान 50 हजार रूपए तक का किसानों का कर्जा माफ किया, पेट्रोल-डीजल में चार प्रतिशत वेट कम कर इसमें करीब ढ़ाई रूपये प्रति लीटर दाम कम किए।

राजे ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक ऐसी योजनाएं बनाई है जिससे उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना में बेटी को लक्ष्मी का रूप मानकर जन्म से लेकर लगातार सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा पास करने तक उसे 50 हजार रूपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा साईकिल, स्कूटी, लेपटॉप, छात्रवृत्ति, स्कूल दूर तो आने-जाने के लिए वाउचर, श्रमिक कार्डधारी है तो विवाह के लिए 55 हजार रूपये देकर महिला को सशक्त किया जा रहा है। महिला परित्यक्ता, विधवा, दिव्यांग और वृद्धा है तो उसे पेंशन दी जा रही है। पालनहार योजना में बच्चों को पालने के लिए एक हजार रूपये तक प्रति बच्चा हर माह दिये जा रहे हैं।

राजे ने कहा कि हमने किसानों की बिजली के दाम नहीं बढ़ाए। घरेलू बिजली पूरे प्रदेश में 20 घंटे दी जा रही है। पांच सौ रूपये में घरेलू कनेक्शन दिये जा रहे हैं। मार्च 2019 तक प्रदेश में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जहां बिजली से उजाला न होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलवर जिले के लोगों की ईआरसीपी से प्यास बुझाई जायेगी। इसके लिए 37 हजार करोड़ की योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना के अमल में आ जाने पर अलवर सहित 13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने एनसीआरपीबी से 1290 करोड़ का लोन लेकर हमने अलवर जिले में 932 करोड़ से 630 किलोमीटर की 38 सड़कों का विकास कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 358 करोड़ से 7 पेयजल योजनाओं अलवर, राजगढ़, तिजारा, बहरोड़, भिवाडी, किशनगढ़बास, खैरथल का भी काम शुरू किया गया है।

राजे ने कहा कि आगामी दिसम्बर तक 470 करोड़ रूपए व्यय कर 450 किमी सड़कों का विकास तथा 240 करोड़ व्यय कर पांच पेयजल योजनाओं का काम पूरा कर लिया जाएगा। और जो काम बाकी रहेंगे वे आगामी मार्च तक पूरे हो जाएंगे।