नई दिल्ली। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रभारी एवं सांसद दीया कुमारी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर महिला अत्याचार को रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य सरकार कुछ कर नहीं पा रही है जिससे जनता परेशान है।
दीया कुमारी ने शुक्रवार को यहां मीडिया से कहा कि आज ही प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के आठ-नौ मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के जैतारण में दो लोगों के द्वारा नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले को 24 जुलाई से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और दबा कर बैठी है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य का ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां से महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने नहीं आ रहे हो। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर के बाद अब प्रतापगढ में स्कूली लड़कियों के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। चूरू में एक नाबालिग का दुष्कर्म इसलिए किया गया क्योंकि अपराधियों को उसके परिवार से बदला लेना था।
उन्होंने बताया कि अजमेर के भिनाय, जयपुर, जोधपुर, बूंदी के लाखेरी और बाड़मेर से भी आज दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। ये मामले राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि रोज़ सामने आने वाले मामले सरकार रोक नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान ये सब ज्यादा दिन नहीं सहेगा।