सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान रकार ने कोविड महामारी को देखते हुए पूरे राज्य में एम्बुलेंस की समान दरें घोषित की हैं।
ये आदेश पूर्व में सभी जिला स्तरीय यातायात समिति को दिए गए किराया निर्धारण अधिकारों को अतिक्रमण करते हुए दिया गया है।
-ये होंगी दरें
परिवहन आयुक्त द्वारा जारी इस आदेशानुसार एम्बुलेंस की 3 श्रेणियां रखी गई हैं। सभी श्रेणी के।लिए प्रथम 10 किलोमीटर के लिए दर 500 रुपये रखी है।
इसके बाद प्रथम श्रेणी में मारुति वैन, मार्शल, मैक्स आदि को रखा गया है। इनकी दर 12.50 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित की है। दूसरी श्रेणी में शामिल टवेरा, बोलेरो, इनोवा, क्रूजर, रेनो आदि की दर 14.50 रुपये प्रति किलोमीटर रखी है।
तीसरी श्रेणी में बड़ी एम्बुलेंस/शववाहन शामिल हैं। इसकी दर 17.50 रुपये प्रति किलोमीटर होगी। एम्बुलेंस में एयर कंडीशन शुरू करवाने पर एक रुपये प्रति किलोमीटर की दर अलग से जुड़ जाएगी।
-पीपीई किट और सेनेटाइजेशन का अलग चार्ज
<span;>प्रत्येक फेरे में पीपीई किट और सेनेट8 के चार्ज भी निर्धारित किया है। ये 350 रुपये प्रति फेरा होगा।
-दोनो तरफ का लेंगे किराया
राज्य सरकार ने एम्बुलेंस की ये दरें डीजल के वर्तमान बाजार दाम 91 रुपये प्रति लीटर के अनुसार तय की है। एम्बुलेंस का किराया दोनो तरफ का देना होगा। उदाहरण के लिए यदि मरीज को 50 किलोमीटर दूरी पर ले जाना है।
तो शुरू के दस किलोमीटर का चार्ज 500 रुपये होगा। शेष 40 किलोमीटर का दोगुना करना होगा। यानी 80 किलोमीटर का कुल सफर माना जायेगा। इस 80 किलोमीटर को उक्त निर्धारित दर से गुणा करना होगा। इस राशि में 500 रुपये जोड़कर किराया देना होगा। मान लीजिए यदि एम्बुलेंस के रूप में प्रथम श्रेणी का वाहन ले गए तो 80 किलोमीटर का दाम 12.50×80=1000 रुपये होगा।
इसमें शुरू के 10 किलोमीटर के 500 रुपये किराए को जोड़ दें। तो कुल मिलाकर किराया 1000+500=1500 रुपये हो जाएगा। इसमे पीपीई किट का 350 रुपये अलग होगा।