जयपुर। राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र में शनिवार को राजस्थान कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2020 तथा राजस्थान महामारी संशोधन विधेयक सहित कई विधेयक पेश किए गए।
विशेष सत्र के पहले दिन केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में तीन विधेयक विधानसभा में पेश किए गए। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, कृषि (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 तथा आवश्यक वस्तु (विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 सदन के पटल पर रखे। इसी तरह
सिविल प्रक्रिया संशोधन विधेयक 2020 एवं राजस्थान महामारी संशोधन विधेयक 2020 भी पेश किया गया। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020 सदन में रखा।
इसके बाद शोकाभिव्यक्ति की गई और विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी।