जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि ई सिगरेट की विशेषज्ञों से जांच करवाने और रिपोर्ट में हानिकारक पाए जाने पर प्रदेश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की जाएगी।
सराफ ने गुरुवार को बताया कि देश के कई राज्यों में ई-सिगरेट पर लगे प्रतिबंध को दृष्टिगत रखते हुए एवं ई-सिगरेट में निकोटिन का उपयोग होने को ध्यान में रखते हुए यह जांच करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि तम्बाकू के कारण होने वाले कैंसर की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में तम्बाकू उत्पादों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तम्बाकू के उपयोग के बारे में जनचेतना जागृत करने के व्यापक प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में वर्ष 2016-17 में तम्बाकू उपभोग में 17 प्रतिशत की कमी आई है।
उन्होंने गैटस-2 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बताया कि प्रदेश में वर्ष 2009-10 में 32.3 प्रतिषत वयस्क तम्बाकू का उपभोग कर रहे थे वहीं वर्ष 2016-17 में 24.7 प्रतिषत वयस्क ही तम्बाकू का उपभोग करते पाए गए।