जयपुर। राजस्थान सरकार ने अपने आधिकारिक बेड़े में बड़ा बदलवा किया है। सरकार में प्रदेश में 200 से अधिक आरएएस अफसरों का तबादला किया है।
राज्य सरकार राजस्थान प्रशासनिक सर्विस के 237 (आरएएस) अधिकारियों का तबादला किया है।
कार्मिक विभाग (Department of Personnel) के अनुसार, राजीव जैन को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में अतिरिक्त कमिशनर नियुक्त है। मेघराज सिंह राटनू को जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में कमिशनरके पद पर लगाया गया हैं और राजेन्द्र विजय को रोजगार गारंटी योजना (Employment Guarantee Scheme) में सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पद पर लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रकाश चन्द्र शर्मा को पुरातत्व और संग्रहालय विभाग (Archaeology and Museum Department) के डायरेक्ट और त्रिभुवनपति को शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) के संयुक्त सेक्रेटरी को पद पर लगया गया है।
हरफूल सिंह यादव को राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, शम्भू दयाल मीणा को वर्धमान महावीर ऑपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के पद पर लगया गया है। इसके अलावा संजय कुमार माथुर को महर्षी दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया है।