जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को राजभवन में सांय पांच बजे मुख्य भवन के द्वार पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षाकर्मियों का हौसला बढ़ाया।
मिश्र ने पांच मिनिट तक थाली बजाई। इस मौके पर उनके साथ राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने भी घंटी और परिजनों ने थाली और ताली बजाई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए जनता कर्फ्यू का समर्थन कर प्रदेशवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया है। यहां के लोगों ने घर रह कर इस महामारी से देश को बचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के प्रति भी आभार जताया।
मिश्र ने दिन भर कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य में किए जा रहे उपायों पर निगरानी रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर वार्ता करके कोरोना वायरस की स्थिति की जानकारी ली।
पांच बजते ही थालियों, घंटियों और शंखों की आवाज से गूंज उठा राजस्थान