जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने का राज्य सरकार का प्रस्ताव लौटा दिया है।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्यपाल को कुछ बिंदुओं पर और स्पष्टीकरण देकर यह प्रस्ताव तीसरी बार राजभवन भेजा गया था, लेकिन अभी सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दी गयी। हालांकि राज्यपाल ने सशर्त सत्र बुलाने क भरोसा दिलाया था।
यह माना जा रहा है कि राज्यपाल फिलहाल हाउस नहीं बुलाने वाले, लिहाजा इसमें और समय लग सकता है। कांग्रेस बराबर राजभवन पर सत्र बुलाने के लिये दबाव डाल रही है, लेकिन अभी उसे सफलता नहीं मिल सकी है। इससे टकराव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धनबल के जरिए विधायकों को खरीदकर सरकार गिराने के प्रयास करने का केंद्र सरकार पर आरोप लगा चुके हैं।
सच नहीं सुन पा रहे हैं राजस्थान के राज्यपाल : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि राजस्थान के राज्यपाल जिस तरह से काम कर रहे हैं उससे साफ हो गया है कि वह सच नहीं सुन पा रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को एक अंग्रेजी दैनिक की संपादकीय टिप्पणी को उद्धृत किया जिसमें कहा गया है कि राजस्थान के राज्यपाल इस संकट से जिस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं उससे साफ है कि वह संविधान नहीं बल्कि केंद्र के इशारे पर काम कर रहे हैं।
इस संपादकीय की पंक्तियां पोस्ट करते हुए सुरजेवाला ने पूछा कि क्या राजस्थान के गवर्नर सच सुन पा रहे हैं।