Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मणिपुर में फंसे छात्र इंडिगो एयरलाइन्स की विशेष उड़ानों से पहुंचे जयपुर - Sabguru News
होम Headlines मणिपुर में फंसे छात्र इंडिगो एयरलाइन्स की विशेष उड़ानों से पहुंचे जयपुर

मणिपुर में फंसे छात्र इंडिगो एयरलाइन्स की विशेष उड़ानों से पहुंचे जयपुर

0
मणिपुर में फंसे छात्र इंडिगो एयरलाइन्स की विशेष उड़ानों से पहुंचे जयपुर

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राजस्थानी विद्यार्थियों के सकुशल राजस्थान पहुंचाने का काम शुरू हो गया और सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस की विशेष उड़ानों से 82 विद्यार्थी जयपुर पहुंचे।

सुबह पहली फ्लाइट में 36 और दूसरी फ्लाइट में 46 (कुल 82) छात्र इंफाल से कोलकाता के लिए रवाना हुए। इनमें से 26 स्टूडेंट्स अपराह्न दो बजकर पचास मिनट पर इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर शाम पांच बजे जयपुर पहुंचे। इसके बाद 25 विद्यार्थी शाम 6.25 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर रात 8.40 बजे जयपुर पहुंचे।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जयपुर एयरपोर्ट पर इन विद्यार्थियों का स्वागत किया। एसीएस (समन्वय) एवं मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने बताया कि मणिपुर में फंसे शेष समस्त राजस्थानी विद्यार्थी मंगलवार को 2.50 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर सायं पांच बजे जयपुर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि जो स्टूडेंट्स इन स्पेशल फ्लाइटस से आने से किसी भी कारण से वंचित रह गए हैं, उन्हें कमर्शियल फ्लाइटस से राजस्थान लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।