जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत ट्रान्सजेन्डर श्रेणी के पात्र आशार्थियों को अब 3500 रुपए प्रतिमाह दिये जाएंगे।
राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुसार ट्रान्सजेन्डर श्रेणी के लिए पात्र आशार्थी को राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से प्रदत स्नातक डिग्री धारक होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा राज्य में स्नातक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री युवा संबल योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत पात्र पुरुष आशार्थियों को तीन हजार रूपए प्रतिमाह तथा महिला आशार्थियों को तीन हजार पांच सौ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।