जयपुर। राजस्थान में राज्य सरकार ने लोगों को हो रही असुविधा के मद्देनजर राज्य में आने एवं बाहर जाने पर लगाई गई शर्तें आज से हटा ली हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने इस आशय के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 10 जून को अंतर्राज्यीय आवागमन पर कुछ शर्तें लगाई गईं थी, लेकिन इससे लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय इस शर्त पर किया है कि राज्य में आने जाने वाले लोगों को जांच चौकी पर स्क्रीनिंग करवानी होगी। आन जाने के लिए अब किसी प्रकार की अनुमति पत्र या अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।