जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश में कोविड प्रबंध कार्य में लगे माध्यमिक शिक्षा से जुडे शिक्षकों व कार्मिकों का टीकाकरण कराएगी। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए है। मिशन निदेशक, एनएचएम एवं विशिष्ट शासन सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने इस बारे में समस्त जिला कलक्टर को भी पत्र भेजा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने तीन दिन पहले इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षाकर्मियों, पेयजल विभाग, संचार विभाग, उर्जा विभाग आदि से जुडे कार्मिकों का टीकाकरण करने का आग्रह किया था।
पूनियां ने कहा थाकि फील्ड में सेवा दे रहे कर्मचारी कोरोना संक्रमण के भारी जोखिम के बीच प्रशंसनीय सेवाएं दे रहे हैं। इन विभागों के कार्मिकों का वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ है, जिसके कारण इनके संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है।