जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने ढ़ाई साल में लगभग एक लाख सरकारी नौकरियां दी है।
गहलोत ने ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों पर भर्ती को मंजूरी पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोर्ट में अच्छी पैरवी कर युवाओं के हित में फैसले करवाकर करीब 26 हजार नियुक्तियां दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती परीक्षाओं को शीघ्र आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं के बेहतर भविष्य एवं सरकारी नौकरी का अवसर देने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है।
ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के दृष्टिगत इस परीक्षा को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के दायरे से बाहर रखा गया है। उन्होंने इस भर्ती के समस्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दी।