Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan govt transfer 68 ias, here is the complete list-राजस्थान : 68 IAS के तबादले, विश्वमोहन शर्मा अजमेर के नए कलक्टर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान : 68 IAS के तबादले, विश्वमोहन शर्मा अजमेर के नए कलक्टर

राजस्थान : 68 IAS के तबादले, विश्वमोहन शर्मा अजमेर के नए कलक्टर

0
राजस्थान : 68 IAS के तबादले, विश्वमोहन शर्मा अजमेर के नए कलक्टर

अजमेर/जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सप्ताह भर में ही दूसरी बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए उन्नतीस जिलों में नए कलेक्टर लगाते हुए 68 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।

राज्य सरकार ने मंगलवार रात को दूसरी बार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरदबल किया और इसके तहत कार्मिक सचिव रविकांत को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में आयुक्त तथा जगरुप सिंह यादव को जयपुर कलेक्टर लगाया गया हैं।

इसी तरह आईएएस पवन कुमार गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, संजय मल्होत्रा को प्रमुख सचिव राजस्व, राजत कुमार मिश्रा को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, संदीप वर्मा को प्रमुख सचिव जलदाय, नरेशपाल गंगवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष जयपुर डिस्कॉम, रोली सिंह को प्रमुख सचिव कार्मिक, कुंजीलाल मीणा को अध्यक्ष राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण, आलोक गुप्ता को सचिव देवस्थान, वैभव गालरिया को सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, टी रविकांत को जेडीए आयुक्त, प्रीतम बी यशवंत को आयुक्त वाणिज्यिक कर तथा सिद्धार्थ महाजन को स्वायत्त शासन विभाग में सचिव लगाया गया हैं। इसी तरह सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ठ सचिव गृह, चिनमयी गोपाल को नगर नगर निगम जयपुर में आयुक्त लगाया गया हैं।

आईएएस प्रकाश राजपुरोहित को जोधपुर कलेक्टर, कुमार पाल गौतम को बीकानेर, आरुषी मलिक को भरतपुर, इंद्रजीत सिंह को अलवर, विश्व मोहन शर्मा को अजमेर, सिद्धार्थ सिहाग को झालवाड़ हिमांशु गुप्ता को बाड़मेर, नमित मेहता को जैसलमेर, शिवप्रसाद मदान को श्रीगंगानगर, संदेश नायक को चूरु, नेहा गिरी को धौलपुर, अरिवंद पोसवाल को राजसमंद, आशीष गुप्ता को बांसवाड़ा, रवि जैन झुंझुनूं, दिनेश यादव को नागौर, आनंदी को उदयपुर, अविचल चतुर्वेदी को दौसा, अरिवंद पोसवाल को राजसमंद, जाकिर हुसैन को हनुमानगढ़ कलेक्टर लगाया गया हैं।

इस फेरबदल में इनके सहित उन्नतीस जिलों में नए कलेक्टर लगाए गए हैं और नई सरकार ने अब तक किए दो फेरबदल में तीस जिलों मेें कलेक्टर बदले हैं। पहले फेरबदल में चालीस आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

68 आईएएस की तबादला सूची