जयपुर। राजस्थान सरकार ने आज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 13 पुलिस अधीक्षकों को हटाने के साथ 38 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसमें अलवर में सामूहिक बलात्कार की घटना के मामले में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखे गए पुलिस अधिकारी राजीव पचार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक तथा अनिल पालीवाल को उग्रवाद विरोधी दस्ते का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने जोधपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसफ को पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक बनाया गया है तथा उनके स्थान पर प्रफुल्ल कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा विनीता ठाकुर को महानिरीक्षक उदयपुर रेंज, रुपिंदर सिंह को महानिरीक्षक पुलिस इंटेलिजेंस, भूपेंद्र साहू को मानव अधिकार पुलिस महानिरीक्षक, डा बीएल मीणा को गृह विभाग में महानिरीक्षक, जोश मोहन उपमहानिरीक्षक बीकानेर रेंज, हिंगलाजदान को उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक उदयपुर, लक्ष्मण गौड़ को उपमहानिरीक्षक भरतपुर, प्रसन्न कुमार खमेसरा को उपमहानिरीक्षक सीआईडी लगाया गया है।
सी़ संतोष कुमार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर, विकास कुमार को उपमहानिरीक्षक जेल, किशन मीणा को उपमहानिरीक्षक सीआईडी, अमनजीत कपूर को पुलिस आयुक्त अपराध जयपुर, श्रीमती प्रीति चंद्रा पुलिस आयुक्त जोधपुर (पश्चिम) हरेंद्र कुमार महावत, पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, डा विकास पाठक पुलिस अधीक्षक नागौर, समीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सीआईडी जयपुर, राजेंद्र गोयल पुलिस अधीक्षक सीआईडी उदयपुर, अजय सिंह कमांडेंट 12वीं बटालियन नई दिल्ली, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक एटीएस, शिवराज मीणा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, हिम्मत टांक पुलिस अधीक्षक जालौर, गगनदीप सिंह सिंगला पुलिस अधीक्षक सीकर, श्रीमती लॉसी डोगरा पुलिस अधीक्षक सीआईडी जोधपुर के पद पर लगाया गया है।
इसी तरह पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, आदर्श सिंधु पुलिस अधीक्षक टोंक, जय यादव पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर, तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, चुनाराम जाट पुलिस अधीक्षक यातायात जयपुर, अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक करौली, सुश्री मोनिका पुलिस अधीक्षक सीआईडी, सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, मृदुल कच्छावा पुलिस अधीक्षक धौलपुर, शंकर दत्त शर्मा पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण तथा केसर सिंह शेखावत को पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा के पद पर लगाया गया है।