जॉब्स डेस्क । राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर निजी सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 69 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट लॉग इन कर 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास कम से कम ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते है। भर्ती परीक्षा में शॉर्टहैंड डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन शामिल होंगे। अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 8 मिनट में 90 शब्द लिखने होंगे, जो कि 50 अंकों की होगी। जबकि, ट्रासंक्रिप्शन और टाइपिंग पैसेज के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट मिलेंगे।
उम्र सीमा- इस भर्ती में इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।।
सैलेरी- चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी 33 हजार 800 से 1 लाख 6 हजार 700 रुपए तक मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जा सकते हैं।