अजमेर। राजस्थान सरकार द्वारा कोविड वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर ग्यारह जिलों में लगाई गई धारा 144 आज से ही प्रभावी हो गई।
सरकारी आदेश पर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के निर्देश पर अजमेर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल मार्च कर भीड़भाड़ वाले बाजारों में गश्त कीैर जन साधारण में जागरूकता पैदा करने के साथ साथ उन्हें एक ही स्थान पर एकत्रित न होने की हिदायत दी।
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम के साथ आरएसी के जवानों ने भी भीड़भाड़ वाले स्थित पर पहुंचकर पांच या पांच से अधिक इकठ्ठा लोगों को समझाइश के साथ तीतर बीतर करने का काम किया।
अनलॉक-4 के दौरान प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच अजमेर जिला भी अछूता नहीं है। यहां भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ जिले के उपखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीजों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार अजमेर जिले में 100 से ज्यादा मरीजों के आने की आज पुष्टि हुई है।
केकड़ी के अस्पताल में 4 करोड़ 87 लाख की मंजूरी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अजमेर जिले के केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय को अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त लैब के लिए चार करोड़ 87 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस नई लैब के बाद केकड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा और जिला स्तर पर मरीजों की होने वाली जांचें अब आने वाले दिनों में केकड़ी अस्पताल के स्तर पर ही संभव हो जाया करेगी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. शर्मा के केकड़ी निर्वाचन क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए गए हैं। इनके तहत कुछ महीने पहले विभिन्न बीमारियों के चिकित्सालय की भी नियुक्ति की गई थी।