Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिजनेस रिफोर्स एक्शन प्लान रैंकिंग में राजस्थान आठवें स्थान पर - Sabguru News
होम Business बिजनेस रिफोर्स एक्शन प्लान रैंकिंग में राजस्थान आठवें स्थान पर

बिजनेस रिफोर्स एक्शन प्लान रैंकिंग में राजस्थान आठवें स्थान पर

0
बिजनेस रिफोर्स एक्शन प्लान रैंकिंग में राजस्थान आठवें स्थान पर
Rajasthan in eighth place in Business Reform Action Plan Ranking
Rajasthan in eighth place in Business Reform Action Plan Ranking
Rajasthan in eighth place in Business Reform Action Plan Ranking

जयपुर। बिजनस रिफोर्स एक्शन प्लान की क्रियान्विति रैंकिंग में राजस्थान एक पायदान और उपर आते हुए वर्ष 2019 की रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गया है।

राज्य के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा शनिवार को इज ऑफ डूइंग बिजनस के तहत बिजनस रिफोम्र्स एक्सन प्लान की क्रियान्विति के अनुसार राज्यों की रैंकिंग जारी की है।

वर्ष 2019 के लिए जारी इस रैंकिंग में राजस्थान 2017 की नवीं रैंकिंग से एक कदम उपर उठते हुए आठवें स्थान पर आ गया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की वेब काॅन्फ्रेंस में उद्योग मंत्री मीणा के साथ ही प्रमुख शासन सचिव उद्योग नरेश पाल गंगवार और आयुक्त उद्योग अर्चना सिंह ने भी हिस्सा लिया।

मीणा ने बताया कि कारोबारी सुगमता के क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा जारी रेंकिंग में राजस्थान पश्चिमी बंगाल एवं गुजरात से आगे निकल गया है। उन्होंने

बताया कि यह तो हमारी सरकार आने के शुरुआती दिनों में उठाए गए कदमोें का ही परिणाम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल बनाने के लिए क्रान्तिकारी कदम उठाए गए हैं।