जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से यदि राज्य बचा हुआ है तो उसके पीछे चिकित्सक, पुलिस, प्रशासक, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, सहायक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी जैसे कोरोना वॉरियर्स का त्याग और समर्पण भाव है।
डॉ. शर्मा ने आज कहा कि सबसे बड़े कोरोना वॉरियर्स वे हैं, जो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की देखरेख में लगे हुए हैं। इन लोगों ने अपनी जिदंगी दाव पर लगा दी। समाज और प्रदेश के कल्याण के लिए इन्होंने घर-परिवार को हफ्तों से छोड़ रखा है और अस्पतालों में ही सो रहे हैं। यही नहीं पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों का समर्पण भी इस महामारी में देखते ही बन रहा है।
उन्होंने कहाकि इन्होंने खुद की जान परवाह किए बगैर खुद को प्रदेश की सलामती के लिए झौंक दिया है। राज्य की आमोआवाम को ऐसे कोरोना वॉरियर्स पर फख्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए स्लोगन ‘राजस्थान सतर्क है’ और ‘राजस्थान सुरक्षित है’ के पीछे भी इन कोरोना वॉरियर्स की ही मेहनत है।