जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा है कि जालोर जिले के सुराणा गांव में शिक्षक की पिटाई से बच्चे की मौत के मामले को दुर्भाग्यपुर्ण बताते हुए कहा है कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए लेकिन इसमें छुआछूत वाली कोई बात नहीं हैं।
गर्ग ने आज मीडिया से कहा कि स्कूल में बच्चे के साथ मारपीट हुई हैं और वह नहीं करनी चाहिए। पीड़ित को मदद भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के लोग, स्कूल के बच्चे एवं स्टाफ सभी कह रहे हैं कि स्कूल में कोई मटका ही नहीं हैं और स्कूल में सभी पानी एक टंकी से पीते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह छुआछूत की बात कहकर उनके विधानसभा क्षेत्र को बदनाम किया गया हैं उसे लेकर वह दुखी हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और आरोपी ने स्वीकार भी कर लिया हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
प्रशासन एवं पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं, पहले स्पष्ट होने देना चाहिए कि यह मामला पानी पीने को लेकर हुआ या नहीं। उन्होंने निवदेन किया कि इस मामले में उत्तेजित होने एवं आक्रामक बयानबाजी करने से पहले इसके सच की जांच कर लेनी चाहिए।