जयपुर। राजस्थान में ओमिक्रोन वैरिएंट के आज चार नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार इससे प्रदेश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या बढ़कर 22 पहुंच गई है। इनमें 19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
विभाग के मुताबिक जयपुर के प्रतापनगर निवासी एक बुजुर्ग एवं जवाहर नगर की ब्रमीज कालोनी निवासी दंपति की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में इनमें ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। इनके अलावा एक विदेशी महिला में भी ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। महिला केन्या की रहने वाली है जो फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में आइसोलेटेड है।
बुजुर्ग को गत दस दिसंबर को बुखार के लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती कराकर जांच करने पर उसमें कोरोना पाया गया था। बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। दंपती की गत 12 दिसंबर की जांच कराने पर अगले दोनों की रिपोर्ट कोरोना पाज़ीटिव आने पर तब से होम आइसोलेशन में थे।
इन लोगों की ओमिक्रोन वैरिएंट रिपोर्ट आने के बाद तीन लोगों को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि विदेशी महिला के दिल्ली अस्पताल में होने के कारण इस बारे में दिल्ली को सूचित किया गया है।