अजमेर। राजस्थान विधानसभा के उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने हाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि यह छत्तीस कौमों को छूने वाला बजट है, जिससे छोटे से बड़े सभी वर्ग, किसान, गृहणी, नौजवान, बेरोजगार आदि को लाभ होने वाला है।
चौधरी आज अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जनता ने बजट को सराहनीय करार दिया है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार एक संवेदनशील सरकार है और जनता के प्रति अपने दायित्व को बखूबी समझती है। इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने बजट को बहुत ही संतुलित और आम लोगों को राहत देने वाला बनाया है और यह जब प्रभावी होगा तो परिणाम देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि वह भी अपना दायित्व समझते हुए ख्वाजा साहब के दरबार में हाजिर हुए हैं और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते है। उन्होंने मजार शरीफ पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ की।
खादिम जुल्फिकार चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई और दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ तथा चौधरी की पत्नी एवं नागौर जिला प्रमुख सुनीता चौधरी ने भी जियारत की।