SABGURU NEWS | इंदौर मध्यप्रदेश पुलिस मूकबधिर सहायता केंद्र इंदौर की मदद से आज राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी 26 वर्षीय मूकबधिर को वीडियो कॉलिंग कर “लाईव फांसी” लगाने के पहले स्थानीय पुलिस ने सकुशल बचा लिया हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस मूकबधिर सहायता केंद्र कि संयोजक मोनिका ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि पीड़िता ने इंटरनेट से हमारा नम्बर लेकर हमसे संपर्क किया। बोलने सुनने में असक्षम पीड़िता बेहद तनाव में रहकर अपनी सूझ-बूझ खो चुकी थी। वहां अवसाद में रहकर वीडियो कॉलिंग कर लाइव फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी।
उन्होंने बताया कि उसे बातो में उलझाकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर, युवती को रेस्क्यू करने का आग्रह किया गया। इस बीच सांकेतिक भाषा में पीड़िता से उसके निवास स्थल ओर समस्या कि जानकारी जुटाकर पुलिस को मुहैया कराई गई।
पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ यदराम बासल ने दूरभाष पर सम्पर्क करने पर बताया कि पीड़ता को फांसी लगाने के पूर्व आज सुबह सकुशल बचा लिया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।