अजमेर। आपरेटर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) की नई नीतियों के विरोध में गुरुवार को राज्य के सभी केबल आपरेटर्स हड़ताल करके प्रसारण बंद रखेंगे।
राजस्थान केबल आपरेटर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल शर्मा की अगुवाई में आज सभी आपरेटर्स ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को प्रसारण बंद करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि ट्राई की नीति से आम उपभोक्ता पर आर्थिक भार पड़ेगा। अभी उपभोक्ता 200-250 रुपए दे रहे हैं, उन्हें 700-800 रुपए तक अदा करने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं के केबल सेवा से विमुख होने की आशंका है। नतीजतन कई केबल आपरेटर्स बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने इस कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि गुरुवार को होने वाला प्रसारण बंद सफल रहा तो 26 जनवरी को फिर से प्रसारण बंद करके विरोध दर्ज कराया जाएगा।