प्रतापगढ। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में आज एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए।
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर रामदेवरा गांव में एक युवक की बिंदौली निकाली जा रही थी कि वहां से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और बिन्दौली में शामिल लोगों को कुचलता हुआ निकल गया।
इससे 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
हालांकि प्रतापगढ़ के एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने इस हादसे में 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 9 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि चार की मौत अस्पताल में हुई। जबकि 15 लोग घायल हुए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट लिखा कि प्रतापगढ़ की छोटी सदड़ी में एनएच-113 पर हुए भयानक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। इस घटना से दुखी हूं। हादसे का शिकार हुए परिवारवालों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रार्थना करता हूं कि जल्द से जल्द सभी घायल स्वस्थ हों।