जयपुर। राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव में 83.47 फीसद मतदाताओं ने शनिवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने आज बताया कि सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति में हुआ, जहां सर्वाधिक 94.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चौथे चरण के चुनाव में 26 सरपंच और 3714 पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को उपसरपंच के चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव-2020 के सभी चरणों की निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। पिछले तीन चरणों की तरह ही चौथे और अंतिम चरण में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया।
अलवर की कोटकासिम पंचायत समिति में 86.06 राजगढ़ में 81.94 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह बाड़मेर जिले की बाड़मेर पंचायत समिति में 92.02, सिवाना में 71.99, भीलवाड़ा की सुवाना में 88.11, बीकानेर की बीकानेर पंचायत समिति में 85.25, खाजूवाला में 85.26, चूरू की रतनगढ़ में 84.82, दौसा की बांदीकुई में 84.57, दौसा में 84.62, जयपुर की चाकसू में 88.37, शाहपुरा में 83.31, सांभरलेक में 85.68 और तूंगा पंचायत समिति में 82.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मेहरा ने बताया कि इसी तरह जैसलमेर की सम पंचायत समिति में सर्वाधिक 94.03, मोहनगढ़ में 89.90, जालौर की जसवंतपुरा में 71.87, सांचौर में 87.43, झुंझुनूं की झुंझुनू में 81.36, उदयपुरवाटी में 78.57, जोधपुर की ओसियां में 86.25, तिंवरी में 85.45 प्रतिशत, पीपर शहर में 86.02, करौली की श्रीमहावीरजी में 77.94, नागौर की कुचामन में 77.85, खींवसर में 87.61, भैरूंदा में 84.97 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति में 87.90, सीकर की फतेहपुर में 79.99, उदयपुर की सराडा में 79.12, सेमारी में 77.78 और जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 77.47 मतदाताओं ने मतदान किया।
यह भी पढें
पटना जंक्शन से 8 करोड़ से ज्यादा का सोना और 27 की चांदी बरामद
तमिलनाडु में प्रसिद्ध पंडित मुनीश्वर मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश से 1.90 लाख डॉलर बरामद
देवरिया कांग्रेस के दफ्तर में हंगामा, महिला नेत्री ने प्रदेश प्रभारी से की अभद्रता
KKR के सुनील नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत