जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शेष रहे 17 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
निर्वाचन विभाग के अनुसार 17 जिलो जिलों की 704 ग्राम पंचायतों में मतदान सुबह आठ बजे शुरु हुआ। मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में लम्बी लम्बी लाइने लगी तथा कहीं से भी कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई।
मुख्य निवार्चन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरपंच के चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) जबकि वार्ड पंच के चुनाव मतपत्र से कराए गए। उपसरपंच का चुनाव सौलह मार्च को होगा।
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए तथा इन जिलों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक लगाए गए।
अजमेर के 30 ग्राम पंचायतों में 77.99 प्रतिशत मतदान
राजस्थान में पंचायत राज चुनाव के चौथे चरण में आज अजमेर ग्रामीण क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों में 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 30 ग्राम पंचायतों के 332 वार्ड के लिए 136 मतदान बूथों पर मतदान निर्विध्न शांतिपूर्ण हुआ। कुल एक लाख 20 हजार 500 मतदाताओं में से 93 हजार 976 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उप सरपंच का चुनाव कल 16 मार्च को होगा।