जयपुर। राजस्थान में 20 जिला प्रमुखों की आज संपन्न हुई मतगणना के बाद 13 जिलों में भारतीय जनता पार्टी के वहीं पांच जिलों में कांग्रेस के जिला प्रमुख बने तथा कांग्रेस के समर्थन से दो जिलों में निर्दलीय प्रत्याशी जिला प्रमुख बने।
निवार्चन विभाग के अनुसार भाजपा ने भीलवाड़ा में बरजी देवी भील, झुंझुुनू में हर्षिनी कुलहरी, सीकर से गायत्री कंवर, नागोर से भागीरथ राय, जैसलमेर से प्रतापसिंह, चुरू से बंदला, राजसमंद से रतनी देवी, चित्तौड़गढ़ से सुरेश धाकड़, डूंगरपुर से सूर्या देवी, जालौर से राजेश भील, टोंक से सरोज बंसल, उदयपुर से ममता कंवर एवं पाली से रश्मिसिंह जिला प्रमुख निवार्चित हुए है।
इसी प्रकार से कांग्रेस पार्टी की और से बीकानेर से मोड़ाराम, बांसवाड़ा से रेश्म मालवीय, बाड़मेर से महेन्द्रसिंह चैधरी, प्रतापगढ़ से इन्द्रा मीणा एवं हनुमानगढ से कविता मेघवाल कांग्रेस के जिला प्रमुख बनाए गए हैं। इसके अलावा बूंदी से चन्द्रकला कंवर एवं अजमेर से सुशीला कंवर निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस के समर्थन जिला प्रमुख निवार्चित हुए। इधर झालावाड़ जिले में कुछ बूथों पर आज पुन मतदान होने के कारण आज मतगणना नहीं हुई।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सुरेश धाकड़ निर्विरोध जिला प्रमुख बने
अजमेर में भाजपा की बागी सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख निवार्चित