अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा है कि धर्म हमारी निजी आस्था है और भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर लड़वाने का काम कर रही है।
राठौड़ ने आज यहां पत्रकारों बातचीत में कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लड़वाने का काम कर रही है। वे करौली मामले में बेनकाब हो चुके हैं। अब उन्हें धर्म के नाम पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए।
राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब राजस्थान देश में पहल कर ओल्ड पेंशन स्कीम प्रभावी कर सकता है तो केंद्र सरकार को इसे लागू करने में कहां दिक्कत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को थोड़ा ऊपर उठकर सोचना होगा और ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों के बाद अल्प आय वर्ग के हालात ठीक नहीं है।
इससे राठौड़ ने जवाहर फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोई भूखा न सोए संकल्प के तहत इंदिरा रसोई प्रारंभ की गई है जहां रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने वाले भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सरकार द्वारा निशुल्क भवन, पानी एवं बिजली की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
राजस्थान सरकार के कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है और भाजपाई कांग्रेस को मिटाने की बात करते हैं। उन्होंने तंज कसा कि कहीं ऐसा न हो कि उन्हें ही नहीं पता चले कि वे कहां पर थे। राठौड़ ने सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं व एनजीओ के लिए राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र बोर्ड की शुरुआत की गई है जिसमें अधिस्वीकरण के बाद स्वयंसेवी संस्थाओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा किए गए कार्यों की देश एवं विदेश में सर्वत्र सराहना की जा रही है एवं राजस्थान मॉडल निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य, जांच एवं दवाई वितरण योजना को को अन्य राज्य अपना रहे हैं।
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर डॉ संजय पुरोहित, संजय अग्रवाल, महेश चौहान, विजय नागोरा, मनोज अग्रवाल, पार्षद द्रोपदी कोली, बनवारी लाल शर्मा, नरेंद्र तुनवाल, नितिन जैन, हेमंत जोधा, तुषार सिंह यादव, नरवीर सिंह यादव, सुशीला गहलोत, हरिप्रसाद जाटव, पियुष सुराणा आदि मौजूद रहे।
प्रदेश में सभी जिलों में छात्रावास की मांग है : अवाना
राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा है कि प्रदेश के शहरों में छात्रावास की कमी है। मैं बोर्ड का अध्यक्ष बनने बाद प्रदेश के जिलों में जा रहा हूँ जहां सभी जगहों से छात्रावास की मांग उठ रही है।
अजमेर में अवाना आज अल्प प्रवास पर आए। यहां सिविल लाइंस पर पार्षद नौरत गुर्जर की ओर से आयोजित गुर्जर समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अजमेर से भी शहर में छात्रावास की मांग उठी है। इस समस्या का निदान मुख्यमंत्री जी से बात कर जल्द किया जाएगा।
उन्होंने अजमेर शहर में गुर्जर छात्रावास बनाने का आश्वासन दिया। अवाना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उन्हें देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं उनके द्वारा दी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से निभाऊंगा। स्कूटी योजना में भी 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।