अजमेर। राजस्थान पटवार संघ ने अजमेर राजस्व मंडल मुख्यालय के बाहर आज 20वें दिन अपना धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन बिना किसी शर्त के समाप्त कर दिया।
अजमेर जिला पटवार संघ के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि बीते कल प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र निमिवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अन्य साथियों की भी तबीयत खराब होने की आशंका रही लेकिन बीस दिन के आंदोलन के बावजूद सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ लिहाजा सभी साथियों ने अपने साथियों के स्वास्थ्य, ठंड के मौसम आदि को देखते हुए साथियों के स्वास्थ्य की चिंता में आंदोलन स्थगित कर दिया जाए।
सभी का मानना रहा कि सरकार का ध्यान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की ओर है। ऐसे में वह पटवार संघ के आंदोलन की ओर ध्यान नहीं दे रही है। लिहाजा आंदोलन स्थगित कर बाद में आने वाले दिनों में नए स्वरूप में पूरे जोश के साथ शुरू किया जाएगा।
संघ के पदाधिकारियों का मानना रहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। वह पूर्व की समझौता वार्ता की बातों को लागू करने से कतरा रही है। उन्होंने पटवार संघ के आंदोलन से हुई असुविधा के लिए सभी से खेद प्रकट किया।