बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में रतकुडिया गांव में हुए दुष्कर्म के मामले का बाड़मेर पुलिस ने चौबीस घंटे में पटाक्षेप करते हुए मुख्य आरोपी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आज बताया कि आरोपी पीड़िता के पिता के खेतों में काम करता है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस के अलग जांच दल गठित किए गए। इन दलों ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों की पहचान करते हुए जैसलमेर जिले के दांतल गांव से गंगाराम भील को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी गंगाराम पीड़िता के पिता के खेतों में मजदूरी करता है, उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जल्द ही पूरे मामला का खुलासा कर लिया जाएगा।
इससे पहले बुधवार को दुष्कर्म पीड़िता से जब पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा अस्पताल में मिले तब पीड़िता ने कहा था की वह आरोपियों को नहीं पहचानती। यही बयान पीड़िता ने बुधवार को मीडिया को दिया, जबकि आरोपी लम्बे समय से उनके पारिवारिक खेतों में काम करते हैं।
राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार देर रात राजकीय अस्पताल में पीड़िता के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से बात कर मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।