जयपुर। राजस्थान पुलिस में की जा रही पांच हजार 390 कांस्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया को मंगलवार को रद्द कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भर्ती के लिए शुरु की गई ऑनलाइन परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल की घटनाओं के मामले सामने आने बाद व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय में पुलिस संस्थापन बोर्ड की बैठक की गई।
बैठक में विचार विमर्श के पश्चात पाया गया कि परीक्षा प्रक्रिया दूषित हो चुकी है तथा इस परीक्षा की विश्वसनीयता भंग हो चुकी है, अत: वर्तमान प्रक्रिया को आगे जारी रखना उचित नहीं होगा।
पुलिस विभाग ने बोर्ड की इस अनुशंसा के बाद प्रक्रियाधीन कांस्टेबल भर्ती को रद्द करने का निर्णय लिया। कांस्टेबल की नई भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी तथा पुलिस विभाग का प्रयास रहेगा कि जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है उन्हें पुनः आवेदन करने की जरुरत नहीं हो।
उल्लेखनीय है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शुरु होते ही विभिन्न जगहों पर नकल एवं परीक्षा में गड़बड़ी के कई मामले सामने आए। इन मामलों में बीस से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।