जयपुर। राजस्थान में शनिवार एवं रविवार को आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती में नकल एवं अन्य अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए दो दिन संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया हैं।
जयपुर के सम्भागीय आयुक्त टी रविकांत ने एक आदेश जारी कर जयपुर जिले में शनिवार तथा रविवार को होने वाली राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर नकल एवं अनुचित साधनों की रोकथाम तथा कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आयुक्तालय, जयपुर क्षेत्र के 209 परीक्षा केन्द्रों तथा जयपुर ग्रामीण में दस परीक्षा केन्द्रों पर दोनों दिन प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर अस्थाई प्रतिबंध लागू किया है।
श्री रविकांत ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय एवं जयपुर ग्रामीण के इन 219 परीक्षा केन्द्रों पर 2जी, 3जी, 4जी डाटा (मोबाईल इंटरनेट), इंटरनेट सर्विसेज, बल्क एसएमएस/एमएमएस, व्हाटस एप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया सेवाएं थ्रू इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर्स (वॉयस कॉल्स और ब्रॉडबैंड इंटरनेट के अलावा) पर 14 एवं 15 जुलाई को इस दौरान अस्थाई प्रतिबंध लागू रहेगा।
टिकट होने पर भी सीट नहीं मिली
उन्हाेंने बताया कि इस दौरान किसी के इन आदेशों का उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोग चलाया जाएगा। इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी इस दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जाएगी।
पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा : नकल रोकने को परीक्षा कक्षा कक्षों में लगे जैमर!