कोटा। राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि राज्य में स्थगित पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती अब ऑनलाईन नहीं कराई जाएगी। कटारिया ने कोटा जिले के इटावा में उपखण्ड मुख्यालय पर इटावा एवं बूढादीत थाने के शिलान्यास समारोह के बाद मीडिया से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हाल में आयोजित ऑनलाईन कांस्टेबल भर्ती में नकल की घटनाओं आदि के कारण इसे रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब कांस्टेबलों की भर्ती आॅफलाईन की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई तक बीस हजार कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी इससे आने वाले समय में प्रदेश को दक्ष एवं शिक्षित कांस्टेबल मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस में 5500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा गत सात मार्च से शुरू हुई थी लेकिन इसमें नकल की घटनाओं को नहीं रोक पाने से पहले भर्ती की द्वितीय चरण की परीक्षा स्थगित की गई और बाद में पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया। नकल मामले में बीस से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।