जयपुर। राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने छह, सात एवं आठ नवम्बर को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को अपने हाथ के दोनों अंगूठे स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं।
गुप्ता ने आज यहां बताया कि कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दिन अभ्यर्थी के दोनों अंगूठा का उपयोग उसकी उपस्थिति एवं पहचान के लिए बायोमेट्रिक-थंब इंप्रेशन आदि में किया जाएगा।
उन्होंने अभ्यार्थियों से अपने हाथ के दोनों अंगूठे स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए हैं। अंगूठों पर मेहंदी, स्याही, पेंट, रंग आदि नहीं लगाने के लिए कहा गया है।