जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर चर्चा की गई।
बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट छह जून के बाद पार्टी हाईकमान के दखल के बाद मुलाकात हुई। बैठक में गहलोत ने कहा कि हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विधायक नाराज हैं, उनकी नाराजगी दूर करेंगे.. वो चाहें तो अभी मिल लें या चाहें तो बाद में। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का परिवार एक है और कल विधानसभा सत्र में कांग्रेस अपनी एकता दिखाएंगे।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के के वेणुगोपाल, राष्ट्रीय पवक्ता अजय माकन, प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए गहलोत गुट के विधायक फेयरमोंट होटल से रवाना होकर शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र शुक्रवार से
राजस्थान में पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र शुक्रवार से आहूत होगा। कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए विधान सभा में पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। इस बार विधान सभा सत्र के दौरान दर्शक, विशिष्ट और अध्यक्ष दीर्घा के लिए भी प्रवेश पत्र नहीं बनाए जाएंगे।
राजस्थान विधान सभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने और सेनेटाइज किए जाने वाली मशीनें पर्याप्त संख्या में लगाई गई है। चार पहिया वाहन को भी विधानसभा परिसर में प्रवेश करते ही सेनेटाइज मशीन से निकालना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सभी सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा सत्र के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
कोरोना से बचाव के कारण ही इस बार सत्र आहूत होने के मद्देनजर पूर्व की भांति विधानसभा भवन एवं उसके बाहर की जाने वाली सत्र सम्बंधी व्यवस्थाओं की बैठकों का आयोजन भी नहीं किया गया। विधानसभा में संचालित एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालयों में चिकित्सकों और औषधियों की व्यवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त की गई है। सत्र के दौरान अस्थाई सीपीआर की व्यवस्था विधानसभा के ऎलोपैथिक चिकित्सालय में रखी गई है।
राजकीय विभागों में दो अधिकारियों के ही प्रवेश पत्र
इस बार विधानसभा के पंचम सत्र में कोविड-19 के प्रभाव को मद्दनजर रखते हुए अधिकारियों के प्रवेश पत्र पूर्व की भांति नहीं बनाए जाएंगे। राजकीय विभागों के दो अधिकारियों के ही प्रवेश पत्र बनेंगे। एक अधिकारी दीर्घा और एक सामान्य प्रवेश पत्र बनाया जाएगा।