नई दिल्ली। राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रदेश में सियासी गहमागहमी के बीच मंगलवार को यहां पहुंच गए। पायलट यहां आज पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। हवाई अड्डे पर हालांकि उन्होंने इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियो से भी कोई बात नहीं की।
गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट में गहमागहमी चल रही है। राजस्थान में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा ने आज पायलट को प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य बताते हुए कहा है कि उनके मुख्यमंत्री बनने से राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में फिर कांग्रेस जीतेगी।
गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बने, लेकिन फैसला आलाकमान को करना है। उन्होंने कहा कि पायलट की प्रदेश की दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच हैं और वह छत्तीस कौम के नेता हैं, युवा हैं और उनके आने पर राजस्थान में सरकार रिपीट कर सकते है।